By: एजेंसी | Updated at : 19 Mar 2019 11:14 AM (IST)
लखनऊ: कांग्रेस द्वारा सपा, बसपा, रालोद गठबंधन के लिये सात सीटें छोडे जाने पर बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायवाती ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस जबर्दस्ती यूपी में गठबंधन के लिए सात सीटें छोड़ने की भ्रान्ति ना फैलाये, वह प्रदेश की पूरी अस्सी सीटों पर लडने के लिये स्वतंत्र है. मायावती के सुर में सुर मिलाते हुये समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उनका गठबंधन भाजपा को हराने में सक्षम है, कांग्रेस किसी तरह का भ्रम न पैदा करे.
गौरतलब है कि रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर ने प्रदेश की सात सीटों पर गठबंधन के प्रत्याशियों के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारने का ऐलान किया था.
बसपा सुप्रीमो ने सोमवार को एक ट्वीट में कहा कि बीएसपी एक बार फिर स्पष्ट कर देना चाहती है कि उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में कांग्रेस पार्टी से हमारा किसी भी प्रकार का तालमेल या गठबंधन नहीं है. हमारे लोग कांग्रेस पार्टी द्वारा आये दिन फैलाये जा रहे भ्रम में कतई ना आयें.
उन्होंने एक दूसरे ट्वीट में कहा कि 'कांग्रेस यूपी में भी पूरी तरह से स्वतंत्र है कि वह यहाँ की सभी 80 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करके अकेले चुनाव लड़े. हमारा गठबंधन अकेले बीजेपी को पराजित करने में पूरी तरह से सक्षम है. कांग्रेस जबर्दस्ती यूपी में गठबंधन हेतु सात सीटें छोड़ने की भ्रान्ति ना फैलाये.'
मायावती के ट्वीट के बाद समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि यूपी में सपा, बसपा और रालोद का गठबंधन भाजपा को हराने में सक्षम है. कांग्रेस पार्टी किसी तरह का कन्फयूजन न फैलायें.
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष राजबबर ने रविवार को ऐलान किया था कि आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी सपा-बसपा-रालोद गठबंधन के लिए सात सीटों पर अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी. राज बब्बर ने बताया था कि कांग्रेस सात सीटें छोड रही है इनमें मैनपुरी, कन्नौज और फिरोजाबाद शामिल हैं. इसके अलावा पार्टी उन सीटों पर किसी प्रत्याशी को नहीं उतारेगी, जिन पर बसपा सुप्रीमो मायावती, रालोद प्रमुख अजित सिंह और उनके बेटे जयंत के लडने की उम्मीद है.
उन्होंने कहा कि गठबंधन ने रायबरेली और अमेठी सीटें कांग्रेस के लिए छोडी हैं. उसी क्रम में हम गठबंधन के लिए सात सीटें छोड रहे हैं. बब्बर ने बताया कि कांग्रेस ने गोण्डा और पीलीभीत सीटें अपना दल को देना तय किया है. उन्होंने बताया था कि कांग्रेस ने जन अधिकार पार्टी के साथ चुनावी समझौता किया है. पांच सीटों पर जन अधिकारी पार्टी के प्रत्याशी होंगे जबकि दो सीटों पर जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी कांग्रेस के निशान पर चुनाव लडेंगे.
बोट यात्रा का आज दूसरा दिन, प्रियंका बोलीं- किसान और गरीबों के नहीं अमीरों के होते हैं चौकीदार
दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल क्यों हुए भावुक? कहा- 'हमने भूमाफियों से...'
‘मेरे जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र पर हिंदू…’, BJP विधायक नितेश राणे ने 'वोट जिहाद' और मुस्लिमों को लेकर क्या कहा?
UPPSC Protest Live: 'देख रहा है विनोद...', UPPSC दफ्तर के बाहर 5वें दिन प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने लगाए पोस्टर
मुंबई एयरपोर्ट के बाद एक लॉ फर्म को मिली बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल के जरिए भेजी लोकेशन
'हम लोग धर्म बचाएंगे और डिप्टी सीएम की पत्नी इंस्टाग्राम पर...', कन्हैया कुमार का देवेंद्र फडणवीस पर निशाना
Delhi GRAP 3: दिल्ली-एनसीआर में आज से GRAP-3 लागू, जानें- क्या-क्या लगीं पाबंदियां?
Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 14: 'कंगुवा' के आगे भी खूब चला 'रूह बाबा' का जादू, 14वें दिन ‘भूल भुलैया 3’ ने कमा डाले इतने करोड़
Mohammad Rizwan: ऐसी गलती पाकिस्तानी ही कर सकता है, मुहम्मद रिजवान ने पाक कप्तान बनते ही किया ब्लंडर
Jharkhand Foundation Day: सिर्फ धोनी नहीं, झारखंड के ये लोग भी मचा चुके धूम, देखें पूरी लिस्ट